राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज यूपी में दूसरा दिन है। शनिवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ राहुल गांधी की अगुवाई में वाराणसी पहुंची। उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके आशीर्वाद लिया और यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान वाराणसी में कुछ लोग भगवा झंडे और पोस्टर लेकर कांग्रेस की यात्रा के बीच में आ गए। पोस्टर में राहुल गांधी को सनातन विरोधी बताया गया था और लिखा था, ‘भारत में सिर्फ मोदी ही मोदी है’।
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में आए थे, तब प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। लेकिन इस बार वह अस्वस्थता के कारण ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल नहीं हो पा रही हैं।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी आज 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे। शहर के गोलगड्डा इलाके से इसकी शुरुआत होगी जो मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक जाएगी। वह गोदौलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल की वाराणसी के बुनकरों से मुलाकात करने की भी योजना है। कांग्रेस की भारत ‘जोड़ो न्याय यात्रा’ में अपना दल (कामेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) भी वाराणसी में शामिल हो सकती है।