उत्तर प्रदेश के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। ऐसे में अखिलेश यादव के दिए बयान से खलबली मची हुई है। उन्होंने कहा था कि BJP अपने सभी सांसदों का टिकट काटने वाली है। अब इस पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा, “वो इतना संघर्ष कर रहे हैं पांच साल मंत्री थे, इतना संघर्ष किया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई, उसके बाद सांसद बन गए। फिर सांसद बनकर इतनी मेहनत किया कि विधायक बन गए। अब इतनी मेहनत कर रहे हैं कि अब क्या बनेंगे उन्हीं से पूछिएगा और भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए आज की तारीख में कोई पार्टी तैयार नहीं है।”
इतना ही नहीं, ओपी राजभर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “कई बार कहा हूं कि ये गठबंधन चलने वाला नहीं है, इस गठबंधन से कुछ लोग सट के सहयोग करेंगे, कुछ लोग हट करके। नरेंद्र मोदी को चौबीस में प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।” इसके बाद ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों का हक लूटा, मुसलमानों को गुमराह किया, उसका हक लूटा, उसका हिस्सा लूटा इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने कुछ नहीं किया है।
इतना ही नहीं, ओपी राजभर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “कई बार कहा हूं कि ये गठबंधन चलने वाला नहीं है, इस गठबंधन से कुछ लोग सट के सहयोग करेंगे, कुछ लोग हट करके। नरेंद्र मोदी को चौबीस में प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।” इसके बाद ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों का हक लूटा, मुसलमानों को गुमराह किया, उसका हक लूटा, उसका हिस्सा लूटा इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने कुछ नहीं किया है।