जेल से हाल ही में रिहा हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। रिहाई के दौरान ‘क्रांति’ बताने के बाद अब उन्होंने राहुल को ‘मेंटर’ बताया है। साथ ही प्रियंका को ‘मार्गदर्शक’ या गाइड करार दिया है। करीब 10 महीने जेल में रहने के बाद सिद्धू बीते सप्ताह ही रिहा हुए हैं।

दिल्ली में हुई मुलाकात को लेकर उन्होंने ट्वीट किया, ‘अपने मेंटर राहुल गांधी और दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक प्रियंका गांधी जी से आज नई दिल्ली में मिला। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, डरा धमका सकते हैं, मेरे सभी आर्थिक खातों पर रोक लगा सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न झुकेगी और न पीछे हटेगी!! मेरे नेता न झुकेंगे और न पीछे हटेंगे।’

शनिवार को पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू ने पंजाब और केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘अखबारी सीएम’ बताया और कानून-व्यवस्था और कर्ज जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए।

भाषा के अनुसार, सिद्धू ने सुबह से जेल के बाहर प्रतीक्षा कर रहे पत्रकारों से कहा, ‘देश में जब भी तानाशाही आई तब एक क्रांति आई और आज मैं कहता हूं कि क्रांति का नाम राहुल गांधी है।’ उन्होंने कहा, ‘बहस और असहमति इस लोकतंत्र का सार है, लेकिन विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस दमन के खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है, आज लोकतंत्र जैसा कुछ भी नहीं है।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights