बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने झारखंड सरकार से सुरक्षा मांगी है। दरअसल पप्पू यादव का कहना है कि उन्हें लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग जान से मारे जाने की धमकियां मिल रही है। जिस पर उन्होनें चिंता व्यक्त करते हुए सीएम सोरेन को लेटर लिखकर Z+ सिक्योरिटी की मांग की है।
पप्पू यादव ने अपने पत्र में कहा है कि राजनीतिक कारणों की वजह से उन्हें केंद्र और बिहार सरकार सिक्योरिटी नहीं दे रही है, जिस कारण वे अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। उन्होंने बताया है कि 18वी लोकसभा में सांसद चुने जाने के बाद उनको और उनके परिवार को खतरा हो गया है, जिससे वे बहुत चिंतित है।
बता दें कि इससे पहले पप्पू यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी लेटर लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद पूर्णिया पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। वहीं पुलिस द्वारा धमकी देने वाले को पकड़ भी लिया गया था। साथ ही जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने भी उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की थी।