अमृतसर के छेहरटा के भला कॉलोनी में गुंडों का नंगा नाच देखने को मिला। जहां रात करीब 11 बजे 2 युवकों ने एक घर के बाहर गोलियां चला दीं। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी बीच गोलियां चलाने के बाद नौजवान खोल इकट्ठे करके मौके से फरार हो गए।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और परिवार भी डरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच में हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।