इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 38वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जाइंट्स(LSG) के बीच खेला जा रहा है। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
धवन पिछले कुछ मैचों से कंधे की चोट के चलतेब नहीं खेल रहे थे। ऐसे में इस मैच में उनकी वापसी पंजाब के लिए एक अच्छा संकेत है। इस मैच के लिए पंजाब ने इस मैच में दो बलदाव किए हैं मैथ्यू शॉर्ट की झगह सिकंदर रज़ा ने वापसी की है। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें कुल 2 बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमें ने 1-1 जीत अपने नाम की है। दोनों के बीच आईपीएल में पहला मुकाबला पिछले सीज़न यानी 2022 में खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स 20 रनों से विजयी रही थी। वह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। वहीं इस सीज़न खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से बाज़ी मारी थी। इस मैच में लखनऊ को लक्ष्य का पीछा करते हुए शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर राजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।