पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के देसी रॉकस्टार गिप्पी ग्रेवाल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, इस वीडियो में गिप्पी ग्रेवाल अपने तीनों बेटों के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को अपने घर ले जाते नजर आ रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि गिप्पी ग्रेवाल अपने घर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन कर रहे हैं। हालांकि, इस बारे में हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल ने इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में वाहेगुरु लिखा और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई। इस वीडियो में उन्होंने अपने छोटे बेटे गुरबाज ग्रेवाल को भी टैग किया है। इस वीडियो में एकम, शिंदा और गुरबाज श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे है।
बता दें कि गिप्पी की पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रच दिया है। ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली पंजाबी फिल्म बन गई है।