माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) घोटाले के दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई से जिम्मेदार अधिकारी कतरा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा का आरोप है कि मामला पकड़े जाने के चार माह बाद भी विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है।
लखनऊ समेत 25 शहरों के शिक्षकों और कर्मचारियों की एनपीएस की राशि बिना बताए निजी बैंकों में निवेश कर दी थी। शिक्षक संघ की आयोजित बैठक में सभी ने कहा कि शिक्षकों की सेवा शर्तों की बहाली, बकाया एरियर और हटाए गए भत्ते, सिटीजन चार्टर लागू करने, सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का पैसा देने समेत 11 सूत्री मांगें रखी। सोहन लाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को वो इन मुद्दों पर माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षा निदेशक से वार्ता करेंगे।