अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के गवर्नर फिल मर्फी ने भारत के लिए एक आयोग की स्थापना करने वाले शासकीय आदेश पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए, जिसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के साथ द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा जाएगा।

शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर के तुरंत बाद मर्फी ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राजनयिक वेस्ले मैथ्यूज की अगुवाई वाले ‘न्यू जर्सी-भारत आयोग’ में 40 से अधिक सदस्य होंगे।

मर्फी ने कहा, ‘‘मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए न्यू जर्सी और भारत के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए न्यू जर्सी-भारत आयोग की स्थापना करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2019 में भारत की मेरी यात्रा के बाद हम न्यू जर्सी और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं…।’’

इस आयोग का उद्देश्य न्यू जर्सी और भारत के बीच सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान और सतत दीर्घकालीन आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है।

भारत के महावाणिज्यदूत बिनय श्रीकांत प्रधान ने कहा, ‘‘न्यू जर्सी के साथ हमारी साझेदारी कई मायनों में अलग है। यह भारत के आर्थिक लचीलेपन, अत्यधिक सफल भारतीय-अमेरिकी समुदाय की उपस्थिति और अमेरिका की नवाचार की भावना के गतिशील अभिसरण की एक संभावित कहानी है, जो सभी क्षेत्रों में अवसरों को बढ़ावा देती है।’’

भारत, न्यू जर्सी का दूसरा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक है और इसकी प्रवासी आबादी में अधिकतर भारतीय हैं।

पिछले दो दशक में भारत ने न्यू जर्सी में दो अरब डॉलर का निवेश किया है जिससे जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे अहम क्षेत्रों में करीब 6,000 नौकरियां पैदा करने में मदद मिली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights