केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, मौलाना आजाद, जवाहरलाल नेहरू और राजेंद्र प्रसाद ने भी यूसीसी की वकालत की थी। इन नेताओं ने भी कहा था कि देश में यूसीसी होना चाहिए।

अमित शाह ने कहा कि वे यूसीसी नहीं लाए, क्योंकि वे अल्पसंख्यक वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। उत्तराखंड यूसीसी लाने वाला पहला भाजपा शासित राज्य बन गया।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम सभी ने पीएम मनमोहन सिंह का 10 वर्षों तक शासन देखा है। पाकिस्तान से कोई भी हर दिन भारत में प्रवेश करेगा। आतंकवादी कृत्यों में शामिल होगा। कोई भी जवाबदेह नहीं होगा। उन्होंने पुंछ और पुलवामा हमलों के माध्यम से फिर से आतंकित करने की कोशिश की।

लेकिन इन हमलों के केवल 10 दिनों में हमने सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले के साथ जवाबी कार्रवाई की। केवल दो देश थे, जो जवाबी कार्रवाई के लिए किसी देश पर आक्रमण करेंगे। आप सभी के चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसा करने वाला भारत तीसरा देश बन गया।

#WATCH | Union Home Minister Amit Shah says, “Sardar Patel, Maulana Azad, Jawaharlal Nehru and Rajendra Prasad said this country should have UCC. They did not bring UCC because they were trying to win minority votes. Uttarakhand became the first BJP-ruled state to bring UCC.” pic.twitter.com/oSHALDGBqM

— ANI (@ANI) February 20, 2024

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights