सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। नगर निगम ने गंदगी फैलाने पर एक मीट की दुकान से जुर्माना वसूलते हुए उसे सील कर दिया तथा दो पशु डेरियों से भी गंदगी फैलाने और नालियों में गोबर बहाने पर साढे़ आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों ने आज एक मीट की दुकान और दो पशु डेरियों के खिलाफ कार्रवाई की। मौहल्ला छिपियान सराय हिसामुद्दीन स्थित एक मीट दुकानदार द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत नगर निगम को की गयी थी। जिस पर नगरायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में आज निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने उक्त मीट दुकान पर पहुंच कर जांच की तो दुकान में बहुत ज्यादा गंदगी पायी गयी। उक्त दुकानदार के पास नगर निगम द्वारा जारी किया जाने वाला व्यवसायिक लाइसेंस भी नहीं था। जिस पर निगम अधिकारियों ने उक्त मीट दुकानदार पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया और दुकान को सील कर दिया। डॉ.मिश्रा ने बताया कि मीट दुकानदार द्वारा निगम से व्यवसायिक लाइसेंस लेने के बाद गंदगी न फैलाने का शपथ पत्र देने तथा अन्य मानक पूरे करने के पश्चात ही दुकान की सील खोली जायेगी। कार्रवाई के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सोम कुमार, राजेश कुमार तथा प्रवर्तन दल के अधिकारी मौजूद रहे।