सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व अधिकारियों ने आज अम्बाला रोड स्थित हरिप्रकाश मित्तल-सरस्वती मित्तल कॉम्पलेक्स की 60 दुकाने सील कर दी। काम्पलेक्स पर 06 लाख 89 हजार 594 रुपये नगर निगम का पिछले कई साल से ब्याज सहित टैक्स बकाया था। बकाया धन जमा न करने पर नीलामी की कार्रवाई शुरु की जायेगी।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज शाम कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी व कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के नेत्त्व में नगर निगम राजस्व विभाग की टीम अम्बाला रोड स्थित पुराने बस स्टैण्ड के सामने मित्तल कॉम्पलेक्स पहुंचे और काम्पलेक्स की 60 दुकानों पर नगर निगम की सील लगा दी। कर अधीक्षक अधिकारी सुधीर शर्मा ने बताया कि नगर निगम के अभिलेखों में भवन संख्या 2ए/988 हरिप्रकाश मित्तल-सरस्वती मित्तल के नाम दर्ज है, जिसमें 70 से ज्यादा दुकाने हैं। उक्त भवन पर गत कई वर्षों का ब्याज सहित 06 लाख 89 हजार 594 रुपये टैक्स बकाया है। टैक्स वसूली के सम्बंध में भवन पर पूर्व में कई बार नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 506 के अंतर्गत डिमांड नोटिस जारी किये गए। डिमांड नोटिस में 15 दिन के भीतर बकाया धन राशि जमा न करने पर चल/अचल सम्पत्ति कुर्क करने का प्रावधान है। लेकिन इस पर भी भवन स्वामी द्वारा बकाया धन जमा नहीं कराया गया। इसके अलावा भी भवन की दुकानांें पर कई नोटिस चस्पा किये गए और व्यक्तिगत रुप से भी सम्पर्क कर धन जमा कराने को कहा गया। उन्होंने बताया कि बकाया धन जमा न करने पर नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आज उक्त भवन की 60 दुकानों को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रावधानों धारा 509 से 513 के अंर्तगत अब नीलामी की कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक सुशील व राजेंद्र, टीसी अंशुल गर्ग तथा कैप्टन नरेश शर्मा सहित प्रवर्तन दल की टीम शामिल रही।