नकदी बांटने के आरोप में दिल्ली यातायात पुलिस के तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कथित तौर पर नकदी बांटते हुए नजर आ रहे थे।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।