सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जनपद वाराणसी के मेंटल हास्पिटल से भागे हुये हत्या के
एक आरोपी शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। मामला है दिनांक 30.03.2024 का जहाँ थाना कोतवाली देहात पर वादिया श्रीमति सायरा पत्नी चान्द निवासी दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर ने सूचना दी कि दिनांक 29.03.2024 को अभियुक्त समीर पुत्र मौ० शमी निवासी दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर व इसके साथियो ने मेरे पुत्र अदनान व उसके मित्र मिजान को चाकु मारकर घायल कर दिया है। इलाज हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मेरे पुत्र अदनान की मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 भादवि बनाम समीर आदि पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी थी। तमामी विवेचना से अभियुक्तगणो का चालान द्वारा आरोप पत्र दिनाँक 24/05/2024 के न्यायालय किया गया था। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहारनपुर के आदेश दिनांकित 28.05.2024 के द्वारा जिला कारागार सहारनपुर में विचाराधीन उक्त बंदी समीर पुत्र मौ० शमी निवासी दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को मानसिक उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय वाराणसी भजने हेतु आदेश पारित किया गया था जिसके अनुपालन में दिनांक 28.06.2024 को मानसिक चिकित्सालय वाराणसी में समीर उपरोक्त को स्थानान्तरित किया गया था। उपचार के उपरान्त मानसिक चिकित्सालय वाराणसी के विजिटर्स बोर्ड की बैठक जो माननीय जनपद न्यायाधीश बनारस की अध्यक्षा में दिनांक 06.12.2024 को सम्पन्न हुई थी उसमें अभियुक्त समीर उपरोक्त को मानसिक रूप से स्वस्थ घोषित कर दिया गया था। स्वस्थ होने के पश्चात अभियुक्त समीर उपरोक्त दिनांक 28.01.2025 को समय करीब 08.00 बजे शौच करने का बहाना करके मानसिक चिकित्सालय वाराणसी से भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त समीर उपरोक्त के विरुद्ध थाना केन्ट कमिश्नरेट वाराणसी पर मु0अ0सं0 84/25 धारा 261/262 बीएनएस दिनांक 29.01.2025 को पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गये, जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी ने बताया कि आज थाना को० देहात पुलिस टीम द्वारा बेहट रोड दानिश कालोनी के कब्रिस्तान के पास से अभियुक्त समीर पुत्र मौ० शमी निवासी दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
2.उ0नि0 अजयपाल सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
3.है0का0 सनोवर ताज थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।
4.का0 गौरव त्यागी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।