सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वांछित/वारण्टी/ गैंगस्टर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एव क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में रविवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक सुनील कुमार हेड कांस्टेबल कपिल व द्धारा एक 17 मुकदमों का वंचित गैंगस्टर वारण्टी अभियुक्त रियाज पुत्र रिजवान निवासी अहमद कालोनी थाना को० देहात जनपद सहारनपुर सम्बन्धित वाद संख्या 2060/2021 मु0अ0सं0 95/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि० चालानी थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को अहमद कालोनी से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त पर अलग-अलग थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मा० न्यायालय द्वारा पूर्व मे अभियुक्त वारंटी के विरुध्द लगातार आदेशिकाये एनबीडब्लू व 82 सीआरपीसी जारी की जा रही थी। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।