दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर है। इस हमले ने न सिर्फ मासूम जिंदगियों को छीन लिया, बल्कि भारत की सहनशीलता की भी परीक्षा ले ली। लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक में पांच कड़े फैसले लेकर पाकिस्तान पर कूटनीतिक और सैन्य दबाव तेज कर दिया है। इन फैसलों से साफ है कि अब भारत “बात नहीं, अब प्रतिकार” के रास्ते पर है।

भारत का सख्त संदेश: सैन्य सलाहकारों को 7 दिन में देश छोड़ने का आदेश

बैठक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात तीनों सेनाओं के रक्षा सलाहकारों को सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दे दिया। यही नहीं, इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास से भी सभी सैन्य सलाहकारों को तत्काल वापस बुला लिया गया है। दोनों देशों के मिशनों में कर्मचारियों की संख्या घटाकर अब सिर्फ 30 कर दी गई है, जो कि कूटनीतिक रिश्तों में भारी गिरावट का संकेत है।

जब भारत शहीदों के खून से भीग रहा है,
उसी वक्त दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर केक जा रहा है. जब देश में ग़म है,#Pahalgam #pahalgamattack #PahalgamTerrorAttack #PakistanHighCommission pic.twitter.com/XTiFM6mRLl— Rajendra Choudhary (@Rajukhokhar32) April 24, 2025

पाकिस्तान हाई कमीशन के बाहर बवाल, “केक” बना सवाल

हमले के बाद एक तरफ जहां भारत में शोक की लहर है, वहीं पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर एक अजीब दृश्य देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पाकिस्तानी कर्मचारी केक लेकर दूतावास में दाखिल हो रहा था। वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उससे सवाल किया कि “यह जश्न किस बात का है?” तो वह जवाब देने से बचता नजर आया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों का गुस्सा और भड़का दिया है।

बॉर्डर पर हलचल, पाक के फाइटर जेट्स की तैनाती

भारत की ओर से लिए गए फैसलों के बाद पाकिस्तान की घबराहट खुलकर सामने आने लगी है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स ने कराची से अपने लड़ाकू विमानों को भारत-पाक सीमा के नजदीक भेज दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भी बयान दिया है कि भारत बिना किसी सबूत के कार्रवाई कर रहा है और पाकिस्तान इसका जवाब देगा। उन्होंने संकेत दिए कि वे भी जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर “बड़ी कार्रवाई” पर विचार कर रहे हैं।

सुरक्षा घटाई गई, मीडियाकर्मी डटे

दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर पहले जहां भारी पुलिस बल तैनात रहता था, अब वहां सुरक्षा कम कर दी गई है। इसकी जगह मीडियाकर्मी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान किस बात का जश्न मना रहा है।

जनता का सवाल: कब मिलेगा बदला?

सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, हर ओर एक ही आवाज गूंज रही है — “सरकार कब लेगी आतंकियों से बदला?”। पहलगाम जैसे खूबसूरत और शांत पर्यटक स्थल पर हुए इस हमले ने न केवल देश को झकझोर दिया है, बल्कि भारत की रणनीति और रुख को भी सख्त कर दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights