दिल्ली के मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए मर्यादित कपड़े पहनकर आने को लेकर सूचना पट्ट लगाए जा रहे है। झंडेवाला देवी मंदिर और कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ऐसी सूचना लगा दी गई है। कालकाजी मंदिर में श्री कालकाजी मंदिर प्रबंधक सुधार कमेटी द्वारा मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहनावे को लेकर निर्देश दिए गए है।
इसको लेकर मंदिर में बोर्ड भी लगाया गया है। जिस पर लिखी सूचना के अनुसार सभी महिलाओं एवं पुरुषों से निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि ऐसे कपड़े पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करके सहयोग करें। भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए सात्विक वस्त्र में ही मंदिर में प्रवेश करें।
झंडेवाला देवी मंदिर में भी ऐसा ही बोर्ड लगा दिखा। जिस पर लिखा है कि मंदिर आने वाले सभी भक्तों से अनुरोध है कि मंदिर की मर्यादा के अनुसार ही वस्त्र पहन कर आएं। उधर, छतरपुर मंदिर के पदाधिकारी ने कहा कि उनके यहां पर अभी मर्यादित कपड़े पहनकर आने को लेकर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। लेकिन अगर कोई अमर्यादित कपड़े पहनकर आता है तो उसे टोक देते है।