दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद रविवार 15 सितंबर को केजरीवाल ने ऐलान किया कि वह दो दिनों में सीएम के पद से इस्तीफा दे देंगे। उसके बाद दिल्ली का सीएम कोई नया ही होगा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिरी दिल्ली का अगला नया मुख्यमंत्री कौन होगा?

अरविंद केजरीवाल के फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) की और से सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो, उनसे पूछा गया कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनने वाला है? इसपर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”इस बारे में जितनी जानकारी आपको है, उतनी ही मुझे भी है।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस्तीफे के बाद ही विधायक दल की बैठक होगी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता फिर से केजरीवाल को सीएम बनाएगी। वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केजरीवाल आज एक बैठक करने वाले हैं, जिसमें सीएम के नए चेहरे को लेकर फैसला किया जाएगा।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ऐसा इतिहास में कभी नहीं हुआ कि कोई मौजूदा मुख्यमंत्री जेल से बाहर आने के बाद खुद ही यह घोषणा कर रहा हो कि अगर आप मुझे ईमानदार मानते हैं तो मुझे वोट दें। यह देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें कोई मुख्यमंत्री कह रहा है कि यह चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वह भी तब, जब देश की केंद्र सरकार समेत तमाम एजेंसियां, चाहे वह ईडी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो, तमाम एजेंसियां ​​मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।”

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “2 साल में भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ भी किया है, उसके बावजूद मुख्यमंत्री को अभी भी अपनी जनता और अपनी ईमानदारी पर भरोसा है… दिल्ली की जनता इतनी उत्सुक है कि चुनाव हो और वह वोट देकर अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएगी।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights