देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया। मेट्रो के पिंक लाइन स्टेशन गोकुलपुरी के प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि मालबे में दबाकर दो लोग घायल हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP जॉय टिर्की ने कहा कि 11 बजे इस बाबत सूचना मिली थी।
बताया जा रहा है कि मलबे में दबकर दो से तीन लोग घायल हुए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार घटना में घायल एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। सड़क को बंद कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद से इस लाइन में मेट्रो ट्रेन को फिलहाल सिंगल लाइन से संचालित किया जा रहा है।