छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में पिता-पुत्र और मां-बेटी की जान गई है। पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के अरसमेटा मोड़ का है।
मुलमुला थाना के अनुसार गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने और पीड़तिों के परिजन और ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामकुमार कश्यप (47), पत्नी शतरूपा बाई (42), बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और तीन साल की छोटी बेटी के रूप में हुई है। सभी पीड़ति कोनारगढ गांव से जन्मदिन मानने के लिए परसदा गांव जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉटर्म करने के लिए पामगढ़ अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।