उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद से दबंगों द्वारा गेहूं की फसल जलाने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में दबंगों ने किसान के खेत में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगा दी।
किसान का आरोप है कि इस दौरान जब उसे फसल में आग लगने की जानकारी मिली तो वह आग लगाने वाले लोगों का पीछा किया। पीछा करने पर दबंग लोगों ने हवाई फायरिंग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।
खेत में आग लगाए जाने के बाद किसान द्वारा फोन करके फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से गेहूं की फसल में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी।
यह पूरा मामला पीलीभीत के गजरौला थाना अंतर्गत तकिया गांव का है। गांव के रहने वाले किसान अजय प्रकाश पुत्र कढ़ेराम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शनिवार को लगभग 10 बजे वह नाश्ता करने के बाद खेत की तरफ टहलने के लिए गया था।
भाजपा नहीं जनता मोदी को चुनाव लड़ा रही, गढ़वाल सीट पर टूटेंगे सारे रिकॉर्ड: धन सिंह रावत
उसका कहना है कि उसके गांव के लोग सिवान में स्थित एक जामुन के पेड़ के नीचे अक्सर बैठते हैं और आराम करते हैं। वह भी वहीं पर बैठकर आराम करने लगा। उसका आरोप है कि इसी बीच उसके गांव के नन्हेंलाल पुत्र झम्मन लाल और श्रवण कुमार उर्फ सर्वेश पुत्र राम प्रसाद वहां पहुंचे।
उन दोनों लोगों ने गन्ने की पत्ती को लेकर उसमें आग लगाते हुए उसके गेहूं के खेत में फेंक दिया। यह सब देखकर अजय ने उन दोनों लोगों का पीछा किया। अजय का आरोप है कि उसने चिल्लाते हुए उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों हवाई फायरिंग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।
उनके द्वारा हवाई फायरिंग करने के बाद अजय पीछे हट गया उसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। अजय ने तुरंत इसकी जानकारी फोन करके पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
अजय का कहना है कि उसके खेत में खड़ी करीब तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हुई है। उसने बताया कि पुलिस से शिकायत की गई लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वहीं इस बारे में गजरौला थाना प्रभारी रूपा बिष्ट से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि रात 10 बजे इस मामले की शिकायत मिली थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।