यूपी के कौशांबी में बीती रात को बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अझुआ के वार्ड नंबर 3 शांति नगर के रहने वाले अजय पुत्र मुकेश पुत्र जग्गू प्रसाद सोमवार की रात को सिराथू से अपने घर जा रहे थे इस दौरान सिराथू रेलवे लाइन पर बने ओवर ब्रिज पर अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।