केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार (21 फरवरी) को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. ललन सिंह जो सपना पाल रखे हैं वो बहुत जल्दी फेल होने वाले हैं.
दरअसल, शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से पूछा गया कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 137 अपराधों की सूची जारी करते हुए कहा अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या करेंगे? इस पर ललन सिंह ने कहा कि अपराध किसको कहते हैं पहले वो (तेजस्वी यादव) ये तो बताएं कि अपराध कहते किसे हैं. जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है?
ललन सिंह ने कहा कि जरा अपने माता-पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था. अपहरण का उद्योग चलता था. फिरौती कहां वसूली जाती थी इसका भी ज्ञान प्राप्त कर लें. उनको अभी ज्ञान कहां है. अनुभव की कमी है. कुछ अनुभव ले लें. ऐसे ही कोई कागज जारी कर देने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला है. ललन सिंह के इसी बयान पर तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
#WATCH पटना: RJD नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, “तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और ललन सिंह जो सपना पाल रखे हैं वो बहुत जल्दी फेल होने वाले हैं।” https://t.co/sQfdLDW0xt pic.twitter.com/ZOK1JmJ4kj — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025 [/tw]
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता ने भी दिया जवाब
दूसरी ओर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ठीक ही कहा कि अपराध और समान्य घटनाओं में अंतर होता है. तेजस्वी यादव को ये समझ आना चाहिए. आपके (तेजस्वी) माता-पिता के कालखंड में अपहरण उद्योग चलते थे. अपराधियों को मुख्यमंत्री आवास में छोड़ा जाता था. फिरौती ली जाती थी और हत्या-नरसंहार कराया जाता था.
बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि आपके माता-पिता के मुख्यमंत्री रहते हुए रेप होता था. उसको अपराध कहते हैं. सुनियोजित अपराध और सामान्य अपराध में अंतर समझिए. थोड़ी शिक्षा-दीक्षा लीजिए. थोड़ी पढ़ाई फिर से कीजिए. क्योंकि आप (तेजस्वी) अपनी मानसिकता को बिहार विरोधी बना चुके हैं इसलिए अपने दिमाग को बिहार को बढ़ाने में लगाइए.