उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक भीषण हादसा हो गया है। जहां पर बनी हामिश नाम की इमारत आधी रात को भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के वक्त इस घर में कई में करीब 19 लोग मौजूद थे जो रात को सो रहे थे। जिनमें मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, राहत एवं बचाव कार्य जारी किया गया। अब तक 12 लोगों को बचाकर बाहर निकाला गया है। लेकिन अभी भी 3 से 4 लोगों के दबे होने की जानकारी है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।