तिरुपति मंदिर के प्रसादम के लड्डूओं को लेकर इन दिनों बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है। एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा सवाल खड़ा करने के बाद ये विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी राम मंदिर में तिरुपति मंदिर का प्रसाद वितरित किया गया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने शुक्रवार को कहा कि इस साल की शुरुआत में अयोध्या के राम मंदिर में तिरुपति मंदिर का ‘प्रसाद’ वितरित किया गया था।