2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी नेताओं के मेलजोल सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे से मुंबई स्थित उनके आवास मातोश्री में मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राऊत भी साथ थे। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं का बयान भी सामने आया है। साथ ही यह भी बात सामने आई कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव केसी वेणुगोपाल और उद्धव ठाकरे के बीच मातोश्री में हुई मुलाकात के दौरान शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट और भाई जगताप भी मौजूद रहे।

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा है, तानाशाही वाली मोदी सरकार के खिलाफ लड़ना। शिवसेना, कांग्रेस व अन्य पार्टियों की अपनी-अपनी विचारधारा है लेकिन देश इस समय बहुत संकट में है। देश ने पहले ऐसी स्थिति नहीं देखी। इसपर सभी विपक्ष एक साथ है। हमने इसपर बात की और हम सब मिलकर लड़ेंगे।

दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हम जब दोस्ती निभाते हैं तो वह दोस्ती नहीं रिश्ता होता है। हमने 25-30 साल भाजपा के साथ भी रिश्ता निभाया, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि मित्र कौन है और विरोधी कौन। देश में प्रजातंत्र की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे। मालूम हो कि भाजपा का साथ छोड़ने के बाद से उद्धव ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार चला चुके हैं।

उद्धव ठाकरे से केसी वेणुगोपाल की यह मुलाकात उस दौर में हुई जब बीते दिनों राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान को लेकर दोनों दलों में दूरी बढ़ती नजर आ रही थी। अडानी मामले में कांग्रेस का हर कदम साथ देने वाला शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट ने मानहानि मामले में सजा और सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर कन्नी काटने शुरू कर दिया था। ऐसे में अब केसी वेणुगोपाल ने उद्धव ठाकरे से मिलकर यह साफ किया कि दोनों दलें विपक्षी एकजुटता में एक साथ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights