वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब जल्दी ही भारत की गिरफ्त में होगा। अमेरिका की कोर्ट से हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को बड़ा झटका लगा है। भारत में प्रत्यर्पण की उनकी याचिका पर अमेरिकी कोर्ट ने रोक लगा दी है। अमेरिका की कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट की जज एलेना कगान ने तहव्वुर राणा की याचिका खारिज की है, जिसमें भारत में प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की गई थी।