अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय खुफिया निदेशक जॉन रैटक्लिफ उनके प्रशासन में केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) का नेतृत्व करेंगे। साथ ही उन्होंने अरकंसास के पूर्व गवर्नर माइक हकाबी को इजराइल में अपना राजदूत चुना है।

अहम पदों पर लगातार की जा रही घोषणाओं के तहत ट्रंप ने कांग्रेस सदस्य माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने का भी फैसला किया और कहा कि वह चीन, रूस, ईरान तथा वैश्विक आतंकवाद के कारण उत्पन्न हुए खतरों पर विशेषज्ञ हैं।

उन्होंने ‘फॉक्स न्यूज’ के लोकप्रिय प्रस्तोता और पूर्व सैनिक पीट हेगसेट (44) को अपना रक्षा मंत्री भी नामित किया है।

उन्होंने साथ ही साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को अपना होमलैंड सुरक्षा मंत्री नामित किया है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हए खुशी हो रही है कि गवर्नर और साउथ डकोटा से पूर्व कांग्रेस सदस्य क्रिस्टी नोएम को होमलैंड सुरक्षा विभाग के मंत्री के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। क्रिस्टी सीमा सुरक्षा पर काफी मजबूत रही हैं।’’

पश्चिम एशिया के विशेष दूत के लिए ट्रंप ने सफल रियल एस्टेट निवेशक और परोपकारी स्टीवन सी. विटकॉफ को चुना है और उन्हें क्षेत्र में शांति बहाल करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने व्हाइट हाउस के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिल मैकगिनले को अगले साल 20 जनवरी से शुरू हो रहे अपने दूसरे कार्यकाल में व्हाइट हाउस अधिवक्ता भी घोषित किया है।

व्हाइट हाउस अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय के लिए नामांकित व्यक्तियों की छंटनी में अहम भूमिका निभाता है।

रैटक्लिफ के बारे में ट्रंप ने कहा, ‘‘क्लिंटन अभियान से फर्जी रूसी मिलीभगत का पर्दाफाश करने से लेकर एफआईएसए कोर्ट में सिविल लिबर्टीज को लेकर एफबीआई के दुरुपयोग का पता लगाने तक जॉन रैटक्लिफ हमेशा अमेरिका की जनता के लिए सच्चाई और ईमानदारी वाले योद्धा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब 51 खुफिया अधिकारी हंटर बाइडन के लैपटॉप के बारे में झूठ बोल रहे थे तो केवल जॉन रैटक्लिफ ही अमेरिकी लोगों को सच्चाई बता रहे थे।’’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights