कानपुर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार यानी 19 मार्च को बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का स्वागत किया। मौर्य ने भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यो की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोकसभा 2024 में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी 80 सीटों पर जनता से गठबंधन करके जीत हासिल करेगी।  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार बजट में किसानों के बिजली के बिल माफ करने का फैसला किया है और निजी नलकूपों का जो भी बकया होगा उसका भी पेमेंट करेगी।

पिछड़ी जातियों की मीटिंग में उन्होंने कहा कि माहौल देखकर लगता है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ हो गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात से लेकर त्रिपुरा तक, उत्तर प्रदेश से लेकर गोवा तक, भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला चुके हैं,,, उन्होंने विश्वास दिलाया कि जब नगर निकाय का चुनाव होगा तब भी कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में 400 से अधिक सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी जो कि एक इतिहास हो जाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights