हार्दिक पांड्या को पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई थी। उस चोट के बाद से ही वह टीम में शामिल नहीं हो पाए। वर्ल्ड कप में उन्होंने मात्र 4 मैच ही खेले।
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी करते समय का हार्दिक पांड्या का टखना मुड़ गया था, जिससे उनको काफी दर्द शुरू हो गया था। जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। इस कारण वह अपना ओवर भी पूर नहीं कर सके थे, उन्होंने मैच में सिर्फ 3 गेंदे की और बाकी बची हुई गेंदे विराट कोहली ने पूरी की थी।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, यह खबर भारत के लिए अच्छी नहीं हैं। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक आखिरी मैच या सेमिफाइनल या फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इस वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया में नहीं खेलेंगे।
बता दें कि बीसीसीआई ने अब हार्दिक पांड्या की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है। प्रसिद्ध कृष्णा भी तेज गेंदबाज है। उन्होंने दो साल पहले मार्च 2021 में वनडे डेब्यू किया था।
प्रसिद्ध डेब्यू वनडे में 4 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए 17 वनडे मैच खेले हैं वहीं 29 विकेट लिए हैं। कृष्णा को वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल किया गया था।
वहीं टीम इंडिया सात मैच जीतकर सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है। अब टीम इंडिया अपने 8वें मुकाबले में 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भिड़गी, वहीं 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से शेष मैच खेलने हैं। इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) को है. फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है।