यूपी के बरेली में एक टीचर ने अपने छात्र को बड़ी ही बेरहमी से पीट दिया। जब तक उसकी पीठ लाल नहीं हुई टीचर पीटती रही। छात्र की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसने टीचर को जामुन और नींबू तोड़कर लाने से मना कर दिया। टीचर ने अपना गुस्सा बच्चे पर निकाला और उसे जमकर पीटा। पीड़ित छात्र कमल के घरवालों ने टीचर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामला बरेली के भदपूरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर का है। यहां अब्दुल रहमान का बेटा चौथी क्लास में पढ़ता है। आरोप है कि स्कूल की टीचर रंजनी गंगवार आए दिन बच्चों से पेड़ से कभी नींबू तो कभी जमुना तुड़वाती हैं। ऐसा ही उन्होंने 20 जुलाई को 7 बच्चों को जामुन तोड़ने के लिए भेजना चाहा, लेकिन छात्र ने ऐसा करने से मना कर दिया। मना करने पर टीचर ने का गुस्सा अनुसूचित छात्र पर फूट पड़ा और उसे पीटने लगीं। छात्र को इतना पीटा कि उसकी पीठ को लाल कर दिया। छात्र रोने लगा और बचाने के लिए गुहार लगाने लगा। आरोप है कि टीचर इतने पर भी नहीं रुकी। विद्यालय के कमरे में बंद करके उसे पीटा। छात्र ने छुट्टी होने पर पूरा मामला घरवालों को बताया।
छात्र के घरवालों ने फोन करके टीचर से पीटने की वजह पूछी तो उलटा उन्हें ही सुनाने लग गईं। परेशान होकर घरवालों ने टीचर के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत दर्ज की। किलाडिया पुलिस ने टीचर के खिलाफ गंभीर धारा में रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छात्र के शरीर पर कई चोटें आई हैं। घर वालों ने वीडियो बनाकर उसका सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।