झांसी जनपद में इन दिनों कई थाना क्षेत्रों में चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ गई है। एसएसपी राजेश एस के नेत्रतृव में कई बड़ी घटनाओं के खुलासे भी हो चुके हैं। लेकिन कई थाने अभी भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं। जहां खुलासे नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। तीन दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है।
जनपद के तीन थानों में लंबे समय से लंबित चल रहे मामलों में खुलासा न कर पाने पर जांच अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। सस्पेंड होने वालों में सब इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, सत्यराम और ओमवीर पाल हैं।
झांसी के एरच थाना क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी की दुकान से गहने चोरी हो गए थे। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर सत्यराम कर रहे थे। उन्होंने इस मामले का खुलासा नहीं कर पाया। इसी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
ऐसा ही एक मामला बरुआसागर थाना क्षेत्र से आया था। जहां चोर सामान खरीदने के बहाने गए और दुकान में चोरी कर ली। इस मामले की जांच सुधीर सिंह को मिली थी। लेकिन वे खुलासा नहीं कर पाए और उन्हें भी सस्पेंड किया गया है।
झांसी के सकरार थाना क्षेत्र से एक टप्पेबाजी का मामला सामने आया था। जिसकी जांच ओमवीर पाल कर रहे थे। उन्होंने समय पर इसका खुलासा नहीं कर पाया। उन्हें एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।