वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में 4 अगस्त से चल रहे ASI के सर्वे के बाद अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया सर्वे में मिली वस्तुओं को सुरक्षित करने जा रही है। सोमवार को ASI करीब 250 चिह्न, कलाकरियों और आकृतिओं को कलक्ट्रेट के लॉकर में सुरक्षित करवा सकती है। रविवार को ही लॉकर की व्यवस्था सही करवाकर संबंधितों ने ASI को सूचना दे दी है। इस संबंध में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने 14 सितम्बर को राखी सिंह याचिका पर सर्वे में मिल रहे साक्यों को सुरक्षित करने का आदेश दिया था।
अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल को मिली है जिम्मेदारीसर्वे के पूरा होने के बाद एएसआई की टीम ने प्रशासन से संपर्क किया जिसपर जिलाधिकारी की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल ने शनिवार को कोषागार में जांच की थी और वाहन साफ़-सफाई के साथ ही लॉकर की समस्या मिली थी। इसकी जानकारी जीएलधियकारी को देते हुए पूरी कार्रवाई को दो दिनों के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद रविवार को सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त कर लिया गया है। डीएम एक्स राजलिंगम ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गेन हैं आज सभी सामग्रियां लॉकर में रखवा दी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights