बेंगलुरु में डॉक्टर्स ने एक ऐसी जटिल सर्जरी करी जो यमन के डाॅक्टर भी नहीं कर पाए। बेंगलुरु में डॉक्टर्स ने यमन के नागरिक के सिर में फंसी 18 साल पहले गोली बाहर निकाली है। 18 साल पहले गोली लगने से इस शख्स के दोनों कान बहरे हो गए थे। यमन में काफी इलाज करवाया राहत नहीं मिली।
डॉक्टर्स का कहना था कि सर्जरी के बाद शख्स के सिर से तीन सेंटीमीटर की गोली निकाली गई है। हॉस्पिटल का कहना है कि मरीज अब अपने देश यमन वापस लौट गया है वह बिल्कुल ठीक है। बेंगलुरु के एस्टर आरवी हॉस्पिटल के मुताबिक, 18 साल पहले दो पक्षों में विवाद हो गया था इस बीच गोलीबारी शुरू हुई और एक गोली उसके सिर में जा धंसी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
शख्स का कहना है कि गोली लगने के बाद उसे कुछ सुनाई नहीं देता था। उसने कई बड़े डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। बाद में एस्टर आरवी हॉस्पिटल आया और ऑपरेशन करवाया।
हॉस्पिटल के अनुसार, गोली बायीं कनपटी की हड्डी में गहराई तक धंसी हुई थी। हॉस्पिटल ने कहा कि डॉ. विनायक कुर्ले के साथ डॉ. रोहित उदय प्रसाद के नेतृत्व में ईएनटी सर्जनों की टीम ने मरीज के कान की सर्जरी की और तीन