भाजपा नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जाति की राजनीति करने वाले नेताओं पर निशाना साधा। गडकरी ने कहा, कोई भी व्यक्ति जाति के आधार पर श्रेष्ठ नहीं है। गरीबी, भुखमरी और रोजगार सबके लिए हैं। इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि पेट्रोल हिंदू और मुसलमान एक ही कीमत पर खरीदते हैं। पिछड़ी और अगड़ी जाति के लोगों को एक ही कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जाता है। जो करेगा जात की बात, उसको पड़ेगी कस के लात।