गाजियाबाद में एक बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जूस की दुकान पर एक युवक द्वारा निंदनीय कृत्य किए जाने का पता चला है। जूस के संचालकों पर आरोप लगाया गया है कि वो जूस में इंसान के पेशाब को मिलाकर बेच रहे थे।
जैसे ही ये जानकारी मिली स्थानीय लोगों ने दुकानदार को जमकर धून दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने ही लोगों के गुस्से से दुकानदार को बचाया है। वहीं पुलिस ने दुकान की जांच की तो उन्हें दुकान से एक केन में मूत्र मिला है। इसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई है। पुलिस ने इसके संबंध में दुकानदार से सवाल किए तो वो जवाब नहीं दे सका। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत दो लोगों को थाने में लेकर आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के संबंध में अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त भाष्कर वर्मा ने कहा कि जनता ने ये जानकारी उपलब्ध करवाई थी कि जूस बेचने वाला व्यक्ति जूस में मूत्र को मिला रहा है। पुलिस इसकी सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। यहां पुलिस को एक केन मे मानव मूत्र भी मिला है।
बता दें कि ये मामले लोनी बॉर्डर स्थित इंदिरापुरी कॉलोनी का है। यहां एक दुकानदार की जूस की दुकान पर मूत्र मिला है। आरोप है कि व्यक्ति जूस में मानव मूत्र मिला कर बेच रहा था। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने दुकानदार को पीट दिया। पुलिस को शिकायत भी की गई और टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन को शुरू कर दिया है।