मुजफ्फरनगर। जिले के जिला परिषद मार्केट में छापेमारी की गई। 13 दुकानों पर पहुंची टीम ने 17 औषधियों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। इन सभी को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा।

औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के प्रावधानों व नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली औषधियो की जांच के क्रम में जिला परिषद मार्केट में भी औषधि विभाग ने छापेमारी की। बुधवार और बृहस्पतिवार को सहायक आयुक्त औषधि दीपक शर्मा, शामली की औषधि निरीक्षक निधि पांडेय और औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन शाक्य ने 13 दुकानों पर जाकर दवाइयों की जांच पड़ताल की।

इस दौरान हरि सन मेडिकल एजेंसी, आर एस मेडिकल एजेंसी रानी झांसी लक्ष्मी बाई मार्केट, जैन फार्मा, श्री सिद्धबली मेडिकोज, महालक्ष्मी मेडिकल एजेंसी, अमन मेडिकल एजेंसी, वल्लभ मेडिकल एजेंसी, महेश्वरी मेडिकल एजेंसी, मेडिको डिस्ट्रीब्यूटर्स, एसके मेडिसिन कंपनी, आनंद मेडिकल एजेंसी, कौशिक मेडिकल एजेंसी, खुराना मेडिकल एजेंसीज पर टीम ने पहुंचकर औषधियों के नमूने लिए। इसमें एंटीबायोटिक, बुखार और पेट दर्द सहित अन्य 17 औषधियों की जांच कि लिए नमूने संग्रहित किए गए। निरीक्षण आख्या अग्रिम कार्रवाई के लिए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी सहारनपुर को भेजी जाएगी। औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने बताया कि नमूनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी को नोटिस देकर जवाब भी मांगा जाएगा। अगर कोई गंभीर लापरवाही पकड़ी जाती है तो लाइसेंस निरस्त भी किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights