जालौन से देर रात सिपाही की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से पुलिस ने पूरे जनपद को हाई अलर्ट कर दिया है। मृतक सिपाही उरई कोतवाली में तैनात था। सिपाही मथुरा का मूल निवासी बताया जा रहा है। जालौन में सिपाही की हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद झांसी पुलिस भी अलर्ट। सिपाही की हत्या की वारदात ने एसपी जालौन इरज राजा की उड़ाई नींद। झांसी ,जालौन,कानपुर देहात में हत्यारोपी बदमाशों की तलाश में बड़ा अभियान चलाने का एडीजी कानपुर जोन ने दिया आदेश।
मामला शहर कोतवाली स्थित झांसी-कानपुर हाईवे का है। इस हाईवे पर एक गोविंदम ढाबा है। वहीं हाईवे चौकी में तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की ड्यूटी लगी थी। रात का एक पहर बीत जाने के बाद जब डेढ़ बजा तो वहां से एक संदिग्ध बाइक दिखी। सिपाही अपनी टॉर्च जला कर उन्हें देखना चाह रहा था। तभी बदमाशों ने गोली चला दी।
गोली चलने के बाद सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सिपाही को गोली लग गई।
जालौन एसपी ईरज राजा भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना से संबंधित सबूत जुटाने में लगी है। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। वहीं, एसपी का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए 4 टीमें गठित की गई है। और चारो तरफ से नाकाबंदी कर दी गई है। जल्द से जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।