आखिरकार, दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में गुरुवार को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा को मंजूरी दे दी है। इस बात का फैसला बुधवार देर रात को लिया गया। पुलिस का कहना है कि शोभायात्रा के दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। शोभायात्रा के दौरान इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। दरअसल, बीते साल जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव हो गया था। इसकी वजह से इलाके में दंगा फैल गया। पुलिस ने इस वजह से इलाके में किसी भी शोभा यात्रा को मंजूरी नहीं दी थी।
देर रात दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी कानून एवं व्यवस्था दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा को निकालने की अनुमति दे दी है। शोभा यात्रा के आयोजकों से बात की जा रही है। शोभा यात्रा को शांति पूर्ण एवं सुनियोजित तरीके से निकालने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। यात्रा को सुरक्षित वातारण में निकालने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। फिलहाल, इलाके में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त किए गये हैं।
मालूम हो कि विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखा था। विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस से शोभा यात्रा को निकालने की अनुमति देने की मांग की थी। दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में विश्व हिंदू परिषद ने कहा था कि पुलिस को हिंदू भावनाओं का दमन करने के बजाय हमलावरों और उपद्रवियों पर लगाम लगाना चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इलाके में सुरक्षा बढ़ाते हुए फ्लैग मार्च किया था। इस दौरान डीसीपी जितेंद्र मीणा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस ने इलाके के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठकें की और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोभा यात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी। इसके अलावा दूसरे कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।
पुलिस इलाके में खास सतर्कता बरत रही है। वह असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे हुए है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते साल हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में हुए दंगे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस साल रामनवमी के मौके पर भी इलाके में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी। अधिकारी ने कहा कि आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए गुरुवार को इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही इलाके में सुबह से ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जाएगा।