आम चुनाव के ढोल बजने शुरू हो गए हैं। अब धीरे-धीरे पांव उठने को तैयार हो रहे हैं। पहले चरण के लिए पर्चे दाखिल होने का काम शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के नाम तय करने की प्रक्रिया में भाजपा के मुकाबले काफी पीछे चल रही कांग्रेस पार्टी पर अब कम से कम पहले चरण की सीटों का फैसला करने का दबाव आ गया है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार के बाद बुधवार को भी हुई। अब तीसरी सूची जारी होने वाली है।
पार्टी से बड़ी संख्या में नेताओं के पलायन के बीच बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सांसद लालसिंह समेत कई लोगों की एंट्री कराई गई है। इधर कांग्रेस का गारंटी आधारित घोषणा-पत्र तैयार है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद बताया गया कि घोषणा-पत्र में गारंटियों को अहमियत दी गई है। घोषणा-पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया गया है। ‘पंच न्याय’ शीर्षक से तैयार न्याय-पत्र में कुल 25 गारंटियां दी गई हैं।
चुनाव प्रचार का जहां तक सवाल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिणी राज्यों में धुआंधार प्रचार के मुकाबले कांग्रेस बड़े अभियान का खाका बना रही है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरी होने के बाद आगे की योजना बन रही है। स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बहरहाल, पीएम मोदी और भाजपा के आक्रामक प्रचार अभियान के मुकाबले कांग्रेस की हालत ‘एक सिरा संभाले तो दूसरा छूटे’ जैसी बनी हुई है।