कुलगाम जिले के ऊपरी इलाकों में बृहस्पतिवार को बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के बंगवर्ड बाला में बादल फटने से चार लोग घायल हो गए जिनमें से एक घायल मुख्तार अहमद चौहान की बाद में मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।