फिरोजाबाद: जिले के थाना नारखी के गांव गढ़ी कल्याण में मंगलवार शाम एक व्यक्ति द्वारा नीलामी में खरीदी गई जमीन को लेकर विवाद के दौरान कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर दूसरे पक्ष के दबंगों ने हमला कर दिया जिसमें शिकायतकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो महिला कांस्टेबल घायल हो गईं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना नारखी के क्षेत्र फतेहपुरा निवासी लगभग 60 वर्षीय जगदीश ने 2003 में थाना नारखी के गांव गढ़ी कल्याण में कई बीघा जगह नीलामी में ली थी जिस पर विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को जगदीश की शिकायत पर तहसीलदार सदर पुष्कर सिंह पुलिस बल के साथ कब्जा दिलाने पहुंचे।
उन्होंने बताया कि जब तहसीलदार जगह की माप करा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के नेत्रपाल व इंद्रवीर सहित कई लोगों ने शिकायतकर्ता जगदीश के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इसी दौरान वहां खड़ी दो महिला कांस्टेबल राधारानी व कोमल मामूली रूप से घायल हो गईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हमलावरों में शामिल नेत्रपाल व इंद्रवीर सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।