देश की राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आज, बुधवार 05 जुलाई की सुबह अचानक मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। जिस जगह यह हादसा हुआ वह एक पॉश इलाका है और हर रोज यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।
इसलिए किसी तरह की कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुई। तो वहीं, सड़क धसने की जो तस्वीर सामने आई हो वो काफी डरा देने वाली है। जैसे ही सड़क धसने की सूचना जनकपुरी पुलिस और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मिली तो एक टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। इस दौरान खतरे को भांपते हुए पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग ट्रैफिक को डायवट कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक, जिस सड़क के बीचों-बीच यह भयंकर गड्ढा बना है वो सड़क जनकपुरी के अति व्यस्त सड़कों में से एक है। जनकपुरी इलाके में जिस जगह यह सड़क धंसी है उसके आसपास पब्लिक स्कूल और पार्क भी है। बता दें कि सड़क के बीचों-बीच बने इस गड्ढे को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं, लोगों ने सड़क के बीच बने इस भयंकर गड्ढा के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क धंसने से बीचों-बीच वहां कई फुट बड़ा गड्ढा बना गया है। अगर वाहनों के गुजरते वक्त यह सड़क धंसती तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। गनमीत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पास स्थित स्कूल के बच्चे और टीचर भी इस घटना को देखते हुए काफी संख्या मौके पर पहुंच गए। खबर के मुताबिक, जनकपुरी इलाके में यह सड़क सुबह करीब सात बजे धंस गई। ऐसा बताया जा रहा है कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बना गई थी।
फिलहाल पुलिस ने सड़क के धंसे हिस्से के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। इससे पहले द्वारका से सटे भारत विहार में कल शाम सड़क धंसने से एक टैम्पो फंस गई थी। प्रशासन ने उस पूरे हिस्से की बैरिकेडिंग कर दी है ताकि आगे भी किसी हादसे से बचा जा सके।