लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने वाले पप्पू यादव की मुश्किल बढ़ गई है। पप्पू यादव ने बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव में जीत के बाद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है।
पप्पू यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि दो अप्रैल 2021 में पप्पू यादव ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। यही नहीं 2023 में दुर्गा पूजा के दौरान उन्होंने व्हाट्सएप कॉल पर 15 लाख रुपए और दो सोफा सेट मांगा था। इस दौरान उन्होंने धमकी दी और गाली गलौज की थी।
पप्पू यादव के खिलाफ फर्नीचर व्यवसायी ने शिकायत दर्ज कराई। व्यवसायी ने कहा पप्पू यादव के करीबी ने उन्हें फोन किया और 5 अप्रैल 2024 को पप्पू यादव के आवास पर बुलाया गया। इस दौरान उनसे 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई।
फोन पर व्यवसायी को धमकी दी गई और कहा गया कि अगर पूर्णिया में रहना है तो एक करोड़ रुपए देना पड़ेगा, अगर नहीं दिया तो जान से मार दिया जाएगा।
फर्नीचर व्यवसायी की शिकायत के आधार पर पूर्णिया के मुफस्सिल थाने में पप्पू यादव और अमित यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक पप्पू यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।