शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी ‘चीन का भारत पर कब्जा’ वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को सही ठहराया है। सांसद संजय राउत ने कहा, ”चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और इसके सबूत भी हैं। अगर राहुल गांधी कुछ भी कहते हैं, सोच-समझकर कहते हैं।”

संजय राउत ने कहा, ‘चीन भारत में घुसी है, इस बात को अगर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह भारत माता के साथ अन्याय है।’

राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा मुद्दे को उठाते हुए कहा कि लद्दाख के लोग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं क्योंकि उनकी चरागाह भूमि पर पड़ोसी देश चीन ने कब्जा कर लिया है।

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दावा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में कोई नहीं घुसा है लेकिन ये गलत है और इस इलाके में आप किसी से भी ये बात पूछ सकते हैं।

#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “China has captured India’s land and there is evidence of it as well. If Defence Minister & Prime Minister does not accept this, I think it is an injustice to Mother India. If Rahul Gandhi says something he says it… pic.twitter.com/xVh2oScp0i

— ANI (@ANI) August 20, 2023

राहुल गांधी ने कहा, ”यहां लोगों में बहुत ज्यादा चिंता है, निश्चित रूप से चीन की जमीन छीन ली गई है और लोग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं क्योंकि उनकी चरागाह भूमि छीन ली गई है।

राहुल गांधी ने कहा, पीएम ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गई, लेकिन यह सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।”

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर कहा कि कोई भी अन्य प्रधानमंत्री इन क्षेत्रों में गया होता और चीन वहां क्या कर रहा है, इसके बारे में पता चल जाता। हमारे प्रधानमंत्री ने क्लीन चिट दे दी। चीन और दुनिया को बेहद जरूरी संदेश भेजने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद। यह हमारी भूमि है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights