मुजफ्फरनगर। चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए भाजपा नेता को पुलिस प्रशासन व एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान में अयोध्या से सकुशल बरामद कर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं। भाजपा नेता की सकुशल बरामदगी की जानकारी एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में प्रेस वार्ता कर दी गई। उन्होने बताया कि भाजपा ने अभिषेक संगल गत एक अक्टूबर को घर से लापता हो गया था। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि भाजपा नेता पर अधिक कर्ज होने के कारण उनको घर छोड जाने के लिए मजबूर होना पडा। उन्होने बताया कि कर्जदारों के तकादे से परेशान होकर अयोध्या चले गये थे। उन्होने बताया कि अपने आप को अपहरण की साजिश का शिकार दिखाने के लिए घर से निकलने के बाद रास्ते में जंगल गांव हबीब पुर के पास अपना मोबाइल फिर जुते फेंक दिये। इसके बाद अपनी बाईक भबीसा चौकी के पास छोडकर बस के माध्यम से कांधला से मुजफ्फरनगर पहुंचे और मुजफ्फरनगर से हरिद्वार और हरिद्वार से लखनऊ एवं लखनऊ से अयोध्या पहुंच गये। वही भाजपा नेता की बरामदगी को लेकर टीमों का गठन किया गया। भाजपा नेता को बरामद करने के लिए गठित की गई एसओजी टीम व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में चार दिन बाद भाजपा नेता को अयोध्या से सकुशल बरामद कर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया।