गोरखपुर । नवरात्र महोत्सव में गोरक्षपीठ में अनेक अनुष्ठान होते हैं, आज भी गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी दशहरा कुछ खास अंदाज में मनाएंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर आज विजयादशमी के दिन मुख्यमंत्री नहीं बल्कि दंडाधिकारी की भूमिका में होंगे।

पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन का पर्याय माना जाता है मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्‍यनाथ नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्‍यक्ष भी हैं। इसी पद पर वह दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी को पात्र पूजा का कार्यक्रम होता है। इसमें गोरक्षपीठाधीश्वर संतो के आपसी विवाद सुलझाते हैं। विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देव के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन का पर्याय माना जाता है।

आज शाम परंपरा के अनुसार गोरखनाथ मंदिर से विजयादशमी की भव्य शोभायात्रा भी धूमधाम से निकलेगी। गोरक्षपीठाधीश्वर खुद इस शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। परंपरागत शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होंगे और लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाएगा।पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े और बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights