गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियां काटने वाले भूमाफियाओं की अब खैर नहीं है। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने ऐसे भूमाफियाओं पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीटीपी ने दो महिलाओं समेत आठ भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इससे पहले भूमाफियाओं को विभाग की ओर से नोटिस दिए गए थे। इस पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। मौके पर निर्माण कार्य भी बंद नहीं किया था। इसको लेकर एफआईआर भी कराई गई। गुरुग्राम के अलग-अलग इलाके में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थीं।
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम की इन 25 अवैध कॉलोनियों में चलेगा बुलडोजर, भूमाफिया पर होगी FIR
सात कॉलोनियां ध्वस्त की गईं : डीटीपी ने फर्रुखनगर और बिलासपुर में सात अवैध कॉलोनियों को एक सप्ताह में ध्वस्त किया है। जमींदोज करने के बाद एफआईआर के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखे गए। इसके बाद यह एफआईआर हुई है।
गौरतलब है कि गुरुग्राम जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने बीते दिनों जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तीन ब्लॉक में 25 अवैध कॉलोनियों की सूची सार्वजनिक की थी। इन कॉलोनियों में किए गए निर्माण के खिलाफ डीटीपी प्रवर्तन अब तोड़फोड़ का अभियान चलाएगा। उसके बाद भूमाफिया पर एफआईआर होगी।
तीन ब्लॉक में चिह्नित की गईं अवैध कॉलोनियां
सोहना ब्लॉक में सात अवैध कॉलोनियों में में भोंडसी में सीआरपीएफ कैंप, परमिट लाइन, सती माता मंदिर के पीछे, सोहना-गुरुग्राम रोड, जेल रोड, रिठौज-शहजवास रोड, मारुति कुंज रोड शामिल है। फर्रुखनगर में नौ अवैध कॉलोनियों में गढ़ी हरसरू, बाईपास के पास मुबारिकपुर, साढ़राना, बाईपास रोड फर्रुखनगर, फाजिलपुर रोड, फर्रुखनगर-फाजिलपुर रोड आदि हैं। वहीं पटौदी में हेलीमंडी, पटौदी हेलीमंडी, जटौली-पटौदी, बोहराकलां आदि हैं।