बांदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर ले जाया जा रहा है। मुख्तार अंसारी के शव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में एम्बुलेस से गाजीपुर ले जाया जा रहा है। एम्बुलेंस के आगे-पीछे पुलिस-प्रशासन की 26 गाड़ियां मौजूद हैं।

400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों के साथ 2 एंबुलेंस और 2 वज्र वाहन भी शामिल हैं। मुख्तार अंसारी के शव वाहन के आगे- पीछे की गाड़ियों में CCTV कैमरा भी लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए गाड़ी की एंट्री प्रयागराज में होगी।


मुख्तार अंसारी का शव आज देर रात गाजीपुर पहुंचेगा। उसे शनिवार को मुहम्मदाबाद में दफनाया जाएगा। इसके लिए 7 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ी कब्र खोदी गई है। कब्र खोदने वाले मजदूर का नाम संजय है।

VIDEO | Mortal remains of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari being taken from Banda to his native place, Ghazipur, in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/NYqBeZQoJC

— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2024

इस बीच गाजीपुर में मुहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर के आगे बैरिकेटिंग कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया कर्मियों को भी अब अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। घर के आगे भारी संख्या में मुख्तार के समर्थक खड़े हैं।

राम मंदिर की सीढ़ियों पर जैकी श्रॉफ ने लगाया पोंछा, वायरल हो रहा है एक्टर का वीडियो

इससे पहले मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों के पैनल से कराया गया था। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई थीय़ कई घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिवार को सौंपा गया।

शव को गाजीपुर रवाना करने से पहले मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने डीएम बांदा से एम्स दिल्ली की टीम से पोस्टमार्टम कराने के मामले को लेकर भी बात की। लेकिन इस पर फैसला नहीं हो पाया।

वहीं मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में आर्जी दाखिल की है। शुक्रवार को मुख्तार के परिवार ने अब्बास के पैरोल के लिए अर्जी दी थी जिसे स्वीकार नहीं किया गया। अब्बास इस समय कासगंज जेल में बंद हैं। उधर मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में डीएम बांदा ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights