गाजियाबाद के इंदिरापुरम मार्केट में आग लग गई। आग की चपेट में आइसक्रीम पार्लर समेत कुल चार दुकाने आ गई। वैभव खंड के बनी मार्केट के जीसी ग्रांड मार्केट में आग लागि है। आग लगने की मूल वजह अभी तक सामने नहीं नहीं आई है। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटों कि वजह से चार दुकाने चपेट में आ गई।
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने कहा की आज शाम फायर स्टेशन वैशाली पर हमें सूचना प्राप्त हुई की वैभवखंड स्थित 4 दुकानें हैं जिसमें आग लगी हुई हैं। तत्काल हमारे 3 फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंची… लगभग 15 से 20 मिनट में हमने पूरी आग को बुझा लिया था… दुकानों में आग बुझाने के यंत्र मौजूद थे। लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की थी लेकिन दुकानों में ज्यादातर सामान सजावट का था जिससे आग फैल गई।